गौतम रोड और पंखुड़ी अवस्थी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं

पंखुड़ी अवस्थी के लिए हाल ही में बेबी शॉवर का आयोजन किया गया

बेबी शॉवर में पंखुड़ी की फ्रेंड और ये रिश्ता क्या कहलाता है कि को-एक्ट्रेस शिवांगी जोशी भी शामिल हुईं

पखुंड़ी के बेबी शॉवर की थीम व्हाइट थी, ऐसे में कस्टमाज्ड केक भी व्हाइट ही था

गोल्डन साड़ी में पंखुड़ी अवस्थी इस मौके पर काखी खूबसूरत लगीं

पंखुड़ी के बेबी शॉवर में शानदार डेकोरेशन देखने को मिला

पंखुड़ी के बेबी शॉवर में उनकी फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए

पंखुड़ी अवस्थी ने बताया कि वो जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली हैं

पंखुड़ी ने बेबी शॉवर में पति गौतम संग जमकर मस्ती की

पंखुड़ी के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो देखने को मिल रहा है