ये रिश्ता के अभि यानी हर्षद चोपड़ा ने हाल ही में शादी के बारे में खुलकर बात की, स्लाइड्स के जरिए जानें एक्टर की राय



हर्ष चोपड़ा ने कहा कि प्यार और शादी में बहुत अंतर होता है



हर्षद ने कहा कि उनकी फैमिली में वो, उनकी बहन और पिता है



उनका घर ऐसा लगता है जैसे बैचलर का घर हो, सब अपनी मर्जी से सारा काम करते हैं



हर्षद ने कहा कि मेरी शादी के बाद वो एक घर बनेगा



हर्षद ने बताया कि उनके परिवार में ऐसा प्रेशर नहीं है कि अरेंज मैरिज ही करती है



हर्षद कहते हैं उनके घर में कोई इस बारे में बात नहीं करता है



हर्षद ने कहा कि जब भी वो किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो यही सोचते हैं कि इसी लड़की से शादी करेंगे



हर्षद ने कहा कि लेकिन आगे जाकर जब ब्रेकअप होता है तो ये सपना भी टूट जाता है



हर्षद ने कहा कि जब उन्हें कोई ऐसा मिल जाए जो उन्हें लाइफ टाइम झेलने को तैयार हो तो वो शादी करेंगे