मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-व्रत और
उपाय का विधान है.


इसी तरह शनिवार के दिन शनि देव के साथ हनुमान
जी की पूजा का विधान है.


आप शनिवार और मंगलवार दोनों ही दिन हनुमान जी और
शनि देव की पूजा कर सकते हैं.


इतना ही नहीं मंगलवार दिन आप शनि देव की पूजा के
साथ उपायों को भी कर सकते हैं.


कहा जाता है हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों
पर शनि देव की कृपा रहती है.


क्योंकि त्रेतायुग के रामायण काल में रावण ने शनि देव
को बंदी बनाकर रखा था.


हनुमान जी ने ही शनि देव को रावण के बंदीगृह से
उन्हें मुक्त कराया था.


एक अन्य कथा के अनुसार, हनुमान जी ने शनि देव के घावों पर
सरसों का तेल भी लगाया था.


इसलिए आप शनिवार को हनुमान जी और मंगलवार को शनि देव की पूजा कर सकते हैं.
इसमें कोई दोष नहीं है.