मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम के मरने की खबरें आ रही हैं



बताया जा रहा है कि उसे अज्ञात लोगों ने जहर दे दिया



जिसके बाद उसे कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया



हालांकि इन खबरों की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है



दाऊद इब्राहिम दशकों से भारत में मोस्ट वांटेड है



वह कथित तौर पर पाकिस्तान से आपराधिक साम्राज्य को मैनेज करता था



दी सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद दुनिया का दूसरा सबसे अमीर अपराधी था



उसकी नेटवर्थ 2015 में 6.7 बिलियन डॉलर बताई गई थी



दी सन के अनुसार, यह आकलन फोर्ब्स का था



यह आज की तारीख में 5.5 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है



Thanks for Reading. UP NEXT

2023 में इन देशों की अर्थव्यवस्था रही टॉप पर

View next story