स्टेटिस्टा ने 2024 में एक सूची जारी की है, जिसमें उन्होंने 20 सबसे ज्यादा प्रजनन दर वाले देश शामिल किए हैं. हालांकि, इसमें से सिर्फ हम 7 देशों के बारे में बात करेंगे



स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक 7 ऐसे देश है, जिनका प्रजनन दर 5 से ज्यादा है



स्टेटिस्टा की लिस्ट में पहला नंबर नाइजर है, जिसका प्रजनन दर 6.6 है



दूसरे नंबर पर चाड है, जिसका जिसका प्रजनन दर 6.03 है



तीसरे नंबर पर कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य है, जिसका जिसका प्रजनन दर 5.99 है



चौथे नंबर पर सोमालिया है, जिसका जिसका प्रजनन दर 5.98 है



पांचवें नंबर पर केन्द्रीय अफ़्रीकी गणराज्य है, जिसका जिसका प्रजनन दर 5.74 है



छठे नंबर पर माली है, जिसका जिसका प्रजनन दर 5.71 है



सातवें नंबर पर अंगोला है, जिसका जिसका प्रजनन दर 5.04 है