मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम की बेटी का नाम माहरुख है



दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी



जावेद मियांदाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर थे, जो रिश्ते में दाऊद के संबंधी लगते हैं



दाऊद इब्राहिम मुंबई में हुए 1993 बम ब्लास्ट का मुख्य आरोपी है



मुंबई हमले के बाद से दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान भाग गया था



दाऊद इब्राहिम मुंबई में डी कंपनी चलता था, जिसके लिंक बॉलीवुड से भी थे



जब दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख की शादी हुई थी तो पूरी दुनिया की नजरें उसी पर टिकी हुई थी



माहरूख का वलीमा 2006 में दुबई के ग्रैंड हयात होटल में हुआ था, माहरुख चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है