वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड का 1 थाई बाट भारत के 2.57 रुपये के बराबर है



1 लाख भारतीय रुपये की कीमत थाईलैंड में लगभग 38,832 थाई बाथ होती है



1 लाख थाई बाट की कीमत 2 लाख 56 हजार 846 रुपये हो जाता है



थाईलैंड की करेंसी का कोड लैंग्वेज TBH है



थाईलैंड भारतीयों का सबसे पंसदीदा टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है



MEA की रिपोर्ट की मुताबिक थाईलैंड में भारतीय मूल के करीब 1,50,000 से 2,00,000 लोग रहते हैं



थाईलैंड में पंजाबी, नामधारी और अन्य सिख संप्रदाय, गोरखपुरी, तमिल और सिंधी लोग रहते हैं



थाईलैंड बाट को ฿ चिह्न से दर्शाया जाता है. यह 100 सतांग में बंटा होता है