अरबों की अमीरात में एक शख्‍स कितना कमाता है, जानकर दंग रह जाएंगे

Image Source: PIXABAY

संयुक्त अरब अमीरात में चलने वाली करेंसी का नाम दीरम है

Image Source: PIXABAY

मित्सुबिशी यूएफजी ग्रुप के अनुसार साल 2024 में यूएई की सालाना पर कैपिटा जीडीपी 1,96,526 दीरम थी, जो इंडियन रुपये में 44,13,802 रुपये बैठती थी

Image Source: PIXABAY

साल 2023 के मुकाबले इसमें 2 हजार डॉलर की बढ़ोतरी आई है. पिछले साल पर कैपिटा जीडीपी 189,757 दीरम सालाना थी, जो भारतीय करेंसी में 43,54,772 रुपये है

Image Source: PIXABAY

सैंट्रल बैंक ऑफ संयुक्त अरब अमीरात के मुताबिक इस साल देश की जीडीपी में 4.3 से 5.7 तक की बढ़त हुई है

Image Source: PIXABAY

वर्ल्ड बैंक के अनुसार यूएई का जीडीपी रेट इस साल 3.4 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो गया है

Image Source: UNPLASH

2024 में संयुक्त अरब अमीरात की जीडीपी 536.8 बिलियन दीरम है

Image Source: PEXELS

पिछले साल जीडीपी 509.2 बिलियन दीरम थी, जो इस साल की तुलना में थोड़ी ही कम है

Image Source: FREEPIK

वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि साल 2025 में संयुक्त अरब अमीरात की जीडीपी 561.2 बिलियन दीरम तक पहुंच सकती है

Image Source: PIXABAY

यूएई में रहने वाले एक शख्स की आय 2025 तक 2,01,798 दीरम यानी 46,30,772 रुपये तक होने का अनुमान है

Image Source: PEXELS