प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस के पीएम के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरे पर लाओस पहुंचे, जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

पीएम मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे वहीं अपने समकक्ष पीएम सोनेक्से सिफनाडोन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे

Image Source: PEXEL

लाओस दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन आसियान का वर्तमान अध्यक्ष है

Image Source: SOCIAL MEDIA

लाओस दक्षिण पूर्व एशिया प्रायद्वीप पर स्थित है

Image Source: PEXEL

इस देश की राजधानी और सबसे बड़ा नगर विनतिएन (Vientiane) है

Image Source: PEXEL

wikipedia के मुताबिक लाओस में बौद्ध धर्म की आबादी सबसे बड़ी आबादी है

Image Source: PEXEL

देश की कुल आबादी का 66 प्रतिशत बौद्ध धर्म की आबादी है

Image Source: PEXEL

दूसरी सबसे बड़ी आबादी ताई लोक धर्म की है इनकी कुल आबादी 30.7 प्रतिशत है

Image Source: PEXEL

ईसाई धर्म की कुल आबादी 1.5 प्रतिशत के करीब है

Image Source: PEXEL