आज तक आपने कई बार सुना होगा कुछ लोग शादी करना चाहते हैं कुछ नहीं

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि अफ्रीकी देश में शादी को लेकर एक अजीब कानून लागू है

Image Source: PEXEL

Vanguard News एजेंसी के मुताबिक अफ्रीकी देश इरीट्रिया में हर पुरुष को दो शादी करने का फरमान जारी किया गया है

Image Source: PEXEL

इरीट्रिया सरकार ने बाकायदा इसके लिए कानून भी बनाया है

Image Source: PEXEL

सरकार के इस कानून को तोड़ने वाले शख्स को जिंदगी भर जेल में बिताना पड़ सकता है

Image Source: PEXEL

इस कानून के मुताबिक अगर शादी में पहली पत्नी ने किसी भी तरह का अवरोध पैदा किया तो उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है

Image Source: PEXEL

इरीट्रिया में ऐसे पुरुषों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनकी दो बीवियां है

Image Source: PEXEL

इरीट्रिया सरकार के इस कानून की दुनिया भर में खूब आलोचना हो रही है

Image Source: PEXEL

इरीट्रिया पूर्वी अफ्रीका में स्थित है, इस देश की राजधानी अस्मारा ( Asmara) है

Image Source: PEXEL