इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम बहुल देश है



इंडोनेशिया में मुसलमानों की कुल आबादी 20 करोड़ के पार है



2022 के आंकड़ों के अनुसार 87 फीसदी मुस्लिम और 11 फीसदी ईसाई जनसंख्या है



इंडोनेशिया की कुल जनसंख्या में 242 मिलियन मुस्लिम और 29 मिलियन ईसाई शामिल हैं



प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया में 64 फीसदी लोग शरिया लॉ लागू करना चाहते हैं



इंडोनेशिया के 86 फीसदी मुस्लिम मानते हैं कि इंडोनेशियाई होने के लिए मुस्लिम होना बहुत जरूरी है



इंडोनेशिया में धार्मिक विविधता और पहचान को लेकर कुछ असहमति है