भारतीय 100 रुपये की कीमत साल 2090 तक अमेरिका में कितनी होगी AI ने दिया चौंकाने वाला जवाब

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

AI ने कहा कि 2090 में भारतीय 100 रूपय की कीमत अमेरिका में 5-10 USD या उससे अधिक हो सकती है

Image Source: PEXELS

किसी भी देश की मुद्रा का मुल्य दूसरे देश की मुद्रा में कितना होगा यह कई कारणों पर निर्भर करता है

Image Source: PIXABAY

AI ने कहा कि आर्थिक विकास दर, मुद्रास्फीति ,वैश्विक आर्थिक परिदृश्य ,व्यापार और विनिमय दर जैसे कारणों पर निर्भर करता है

AI के अनुसार वर्तमान मुद्रा विनिमय दर को देखें तो भारत के एक रूपये की कीमत अमेरिका में 0.013 डॉलर है

Image Source: PIXABAY

AI का अनुमान है कि 2090 तक भारत का अनुमानित वृद्धि दर 7-8% प्रति वर्ष हो सकता है

Image Source: PEXELS

वहीं 2090 तक अमेरिका का अनुमानित वृद्धि दर 3-4% प्रति वर्ष होने की संभावना है

Image Source: PEXELS

जहां अमेरिका का AI द्वारा अनुमानित वृद्धि दर भारत की तुलना में काफी कम है

Image Source: PIXABAY