अगर ऐसा होता है तो आप इन जगहों पर छिप सकते हैं, जहां आपको कुछ नहीं होगा

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

लेबनान में पेजर और वॉकी-टॉकी बम ब्लास्ट के बाद दुनिया में विश्व युद्ध छिड़ने का खतरा मंडराने लगा है

Image Source: PEXEL

'डेली मेल' की रिर्पोट के मुताबिक, अंटार्कटिका और अर्जेंटीना में आप आसानी से छिप सकते हैं, जहां आपको कुछ नहीं होगा

Image Source: PEXEL

भारत का पड़ोसी देश भूटान में भी आप आसानी से रह सकते हैं. वहां परमाणु युद्ध की स्थिति में भी कुछ नहीं होगा

Image Source: PEXEL

फिजी और ग्रीनलैंड द्वीपीय देश हैं, इसलिए दोनों ही देश सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक हैं

Image Source: PEXEL

आइसलैंड और इंडोनेशिया भी किसी खतरे की स्थिति में सबसे सुरक्षित जगहों में से एक हैं

Image Source: PEXABAY

यूरोप का स्विट्जरलैंड राजनीतिक रूप से तटस्थ है. वहां कई न्यूक्लियर शेल्टर भी हैं

Image Source: PEXEL

न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है, जो भौगोलिक रूप से अन्य देश के मुकाबले काफी दूर है. वहां युद्ध का किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं पडे़गा

Image Source: PEXEL