अक्टूबर 2023 में हमास ने इजराइल पर हमला किया था,जिसके बाद से ही इजराइल और हमास युद्ध जारी है



इस युद्ध से रीजन में अशांति है और अब तक हजारों लोग मारे जा चुके है तो लाखों बेघर हो गए



CNN न्यूज एजेंसी के मुताबिक इजरायली सेना ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया है



इस्माइल हानिया की मौत ईरान की राजधानी तेहरान में हुई है



इजरायली सेना ने हमास चीफ को ईरान के अंदर घुसकर मारा है



ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड ने बताया कि हमले में इस्माइल हानिया और उनके सुरक्षागार्ड की मौत हो गई है



हमास चीफ ईरान के नविर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए तेहरान में थे



हमास चीफ को मारना इजराइल के लिए बड़ी सफलता है



हमास चीफ की हत्या इजराइल के लिए बड़ी जीत है



हमास चीफ की हत्या से रीजन में हालात और बिगड़ सकते हैं