जर्मनी की तानाशाह एडॉल्फ हिटलर को उनके बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है



एडॉल्फ हिटलर की वजह से दूसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हुई थी, इसमें लाखो की संख्या में यहूदियों को मार दिया गया



एडॉल्फ हिटलर को कार का भी बहुत शौक था



एडॉल्फ हिटलर की एक प्रसिद्ध तस्वीर , जो साल 1934 में ली गई थी. उसमे वो 7.6 लीटर इनलाइन-आठ ग्रोसर मर्सिडीज में खड़े दिखाए दे रहे हैं



ऐसा माना जाता है कि हिटलर को मर्सिडीज की कार बेहद पसंद थी



रिपोर्ट के मुताबिक हिटलर को मर्सिडीज बेंज-770 जिसे ग्रोसर मर्सिडीज भी कहते हैं बेहद पसंद थी



मर्सिडीज बेंज-770 हिटलर की फेवरेट कार थी, जिसकी मौजूदा समय में 35 ले 40 करोड़ के बीच में है