हम सभी ने किस्से कहानियों में पाताल लोक के बारे में खूब सुना है



लेकिन कोई नहीं जानता होगा कि ये जगह कैसी होगी



सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक अंतहीन गुफा दिखाई दे रही है



इस गुफा में अंदर जाने पर लगता है कि जैसे यह पाताल लोक का रास्ता हो



इस गुफा के अंदर सिर्फ एक पतला रास्ता दिखाई दे रहा है



इस गुफा से पानी की छल-छल की आवाज आ रही है, और गुफा के पत्थरों का रंग भी बदला हुआ है



गुफा के अंदर जाते ही सारा पानी थरथराकर हिल रहा है



शख्स थोड़ी दूर जाकर डरने लगता है और वापस मुड़ने का फैसला करता है



गुफा के अंदर का दृश्य काफी डरावना और परेशान करने वाला है



सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर victoria.exploria नाम से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है