36 करोड़ साल पहले धरती पर पहली बार बही थी 'जीवन गंगा'



फिन्के नदी पृथ्वी पर बहने वाली सबसे पुरानी नदी है. इसे लारापिंटा नदी भी कहते हैं.



फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, ये नदी ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी भाग से दक्षिण की ओर बहती है.



इस नदी का अंत दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित लेक आयेरी में होता है.



फिन्के नदी धरती पर लगभग 36 करोड़ सालों से मौजूद है.



ऑस्ट्रेलिया में बहने वाली इस नदी की कुल लंबाई 750 किलोमीटर है.



फिन्के नदी को ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सबसे प्रचलित स्थल ऐलीइस स्प्रिंग ऑरोगेनी से भी ज्यादा पुराना बताया जाता है.



ब्रिटेनिका के अनुसार इस नदी का नामकरण साल 1860 में जॉन मेक्डॉन्ल स्टुअर्ट ने विलियम फिन्के के नाम पर किया था.



धरती पर मौजूद कोई भी नदी कितने साल पुरानी है. इसे जानने का अपना एक अलग तरीका है.



रिपोर्ट के मुताबिक एक नदी कितने साल पुरानी है. इस बात का पता इस तरीके से लगा सकते है कि वे नदी कितने पहाड़ों के बीच से बहती है.