हिंदू धर्म में हाथ की कलाई पर जो लाल रंग का धागा बांधा जाता है उसे मौली या रक्षासूत्र कहा जाता है

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXEL

हिंदू धर्म में कलावा बांधने की बहुत पुरानी परंपरा रही है

Image Source: PEXEL

इस्लाम धर्म में कलाई में कलावा मन्नत के तौर पर बांधा जाता है, जो कि हिंदू रीति-रिवाजों से अलग होता है

Image Source: PEXEL

इस्लाम में लोग मजारों, दरगाहों पर अकीदा करते है और धागा बांधते है

Image Source: PEXEL

कुछ लोग दरगाह वाली जगह से धागा खरीदते है और मन्नत के तौर पर दरवाजे के आस-पास या किसी और सुरक्षित जगह पर धागे को बांधते है

Image Source: PEXEL

वैज्ञानिकों के अनुसार हाथ में धागा बांधना लाभकारी होता है, क्योंकि कलाई से हमारे शरीर के कई अंगों का सीधा संपर्क होता है

Image Source: PEXEL

वैज्ञानिक कहते है कि कलाई से ही हमारी शारीरिक संरचना का नियंत्रण होता है

Image Source: PIXABAY

सामाजिक मान्याता है कि हाथ की कलाई में धागा बांधने से कई रोग और अन्य चीजों से रक्षा करता है

Image Source: PIXABAY