परमाणु बम (Atomic Bomb) सिर्फ न्यूक्लियर फिशन का इस्तेमाल करता है जिसमें भारी तत्व जैसे यूरेनियम और प्लूटोनियम का विभाजन होता है परमाणु बम और न्यूक्लियर बम के बीच मुख्य अंतर 'विस्फोट प्रक्रिया' का है न्यूक्लियर बम में दो प्रकार की प्रक्रियाएं होती हैं विखंडन (Fission) और संलयन (Fusion), जिससे इसकी शक्ति कहीं अधिक हो जाती है. National Geographic के अनुसार न्यूक्लियर बम की शक्ति परमाणु बम से कई गुना अधिक होती है परमाणु बम की विस्फोटक क्षमता किलोटन में मापी जाती है, जबकि न्यूक्लियर बम मेगाटन तक की क्षमता रखता है न्यूक्लियर बम से उत्पन्न तापमान और ऊर्जा की मात्रा परमाणु बम की तुलना में लाखों गुना अधिक होती है परमाणु बम का ऊर्जा स्रोत केवल विखंडन (Fission) है जबकि न्यूक्लियर बम में संलयन (Fussion) की प्रक्रिया अतिरिक्त ऊर्जा उत्पन्न करती है न्यूक्लियर बम का प्रभाव दूरगामी होता है, जो लाखों वर्ग किलोमीटर तक फैल सकता है जबकि परमाणु बम का दायरा इससे छोटा होता है परमाणु बम का उपयोग द्वितीय विश्व युद्ध में हिरोशिमा और नागासाकी पर किया गया था