भारत नदियों की भूमि है और यहां छोटी-बड़ी करीब 200 प्रमुख नदियां हैं.

24 सितंबर 2023 को नदी दिवस है. हर साल सितंबर के चौथे रविवार को विश्व नदी दिवस मनाया जाता है.

भारत में नदियों का विशेष धार्मिक महत्व भी है, इसलिए यहां नदियों की पूजा की जाती है.

नदी स्नान से सभी पापों से मुक्ति मिलती है. जाने भारत की पवित्र व प्रमुख धार्मिक नदियों के बारे में.

गंगा: गंगा नदी को मां का स्थान प्राप्त है. गंगा भारत की तीसरी बड़ी नदी है, जिसकी लंबाई 2523 किमी है.

यमुना: इसे श्रीकृष्ण की संगनी कहा गया है. इसे यमुना मैया कहा जाता है. यमुना की लंबाई 1376 किमी है.

नर्मदा: मान्यता है कि इस नदी की परिक्रमा से मोक्ष की प्राप्ति होती है. नर्मदा या रेवा नदी की लंबाई 1312 किमी है.

कावेरी: कावेर नदी का भी खास धार्मिक महत्व है और इसे ‘दक्षिण भारत की गंगा’ कहा गया है.

ब्रह्मपुत्र: यह प्राचीन नदियों में एक है, जो भारत की दूसरी बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 2900 किमी है.