हॉप शूट्स दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में से एक है

इसकी खेती कर आप करोड़ों कमा सकते हैं

हॉप शूट्स सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है

यह सब्जी कैंसर जैसी बीमारी में संजीवनी समान है

यह एक औषधीय फूल है जिसका इस्तेमाल शराब बनाने में भी किया जाता है

हालांकि इसमें कई औषधीय गुण भी मौजूद हैं

जो इसे दूसरे सब्जियों से काफी अगल बनाते हैं

हॉप शूट्स की खेती के लिए ठंडी जलवायु अच्छी रहती है

इसका पौधा ठंडे जलवायु में अच्छे से विकसित होता है

भारत में इसकी खेती ठंडे इलाकों में किया जा सकता है