मार्किट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से 2023 की सबसे बड़ी कंपनियां



इसमें सबसे पहले एपल का नाम आता है. कंपनी का मार्किट कैप 2.54 ट्रिलियन डॉलर का है



2.09 ट्रिलियन डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट दूसरे नंबर है. एक समय में ये एपल से आगे थी



Saudi Aramco जोकि सऊदी गवर्नमेंट के अंडर है, इसका मार्किट कैप 1.88 ट्रिलियन डॉलर का है. ये कंपनी ऑइल प्रोडक्शन के लिए फेमस है



गूगल की पैरेंट कम्पनी Alphabet चौथे नंबर पर है और कम्पनी का मार्किट कैप 1.35 ट्रिलियन डॉलर का है



फिर अमेजन 1.01 ट्रिलियन डॉलर के साथ टॉप 5 में है



छठे नंबर पर ग्राफिक्स चिप बनाने वाली कंपनी NVIDIA है जिसका मार्किट कैप 963 बिलियन डॉलर से ज्यादा है



फिर Berkshire Hathaway है जिसका मार्किट कैप 700 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. इस कंपनी ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री के साथ अपनी शुरुआत की थी



आठवें नंबर पर मेटा है जिसका मार्किट कैप 671 बिलियन डॉलर से ज्यादा है



फिर मस्क की कंपनी टेस्ला है.Tesla का मार्किट कैप 612 बिलियन डॉलर से ज्यादा है



TSMC का मार्किट कैप 535 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. ये इंटेल और सैमसंग के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर बनाने वाली कम्पनी है