विश्व कप 2023 अब लगभग अपने बीच पड़ाव पर है

सभी टीमों ने करीब 5-5 मुकाबले खेल लिए है

लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए इस बीच मुंबई से अच्छी खबर सामने आ रही है

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस को अच्छी खबर सुनाई है

2 नवंबर को होने वाले इंडिया और श्रीलंका के मैच में फ्री पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक बाटी जाएगी

वानखेड़े स्टेडियम में लगभग 33000 दर्शक आ सकते है

इससे पॉपकॉर्न और क्लोड ड्रिंक बांटने की कीमत लाखों में आ सकती है

MCA अध्यक्ष अमोल काले के अनुसार फैंस को फ्री मील के लिए टिकट पर स्टांप लगवाना होगा

स्टांप लगने के बाद दर्शकों को फ्री में कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न मिल सकेगा

अमोल काले ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक और पॉपकॉर्न का खर्चा MCA देगा