विश्व कप फाइनल का मुकाबला शुरु होने वाला है

ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

आपके बता दें कि क्रिकेट मैच में कई तरह के कैमरों का इस्तेमाल होता है

ऐसे में आइए जानते है कि मैच में कुल कितने कैमरों का इस्तेमाल किया जाता है

मैच में मैन कैमरा का इस्तेमाल होता है, उन्हें स्टेडियम के प्लान्ड तरीके से इंस्टॉल किया जाता है

मैचों में बाउंडरी कैमरे का भी यूज होता है, ये अक्सर बाउंड्री के पास मिलते है, ये कैमरे क्लोजअप शॉट के लिए यूज किए जाते हैं

तीसरा है स्टंप कैमरा, इन कैमरो से बॉलर, बैट्समैन और विकेटकीपर से जुड़ी खास जानकारी मिलती है

चौथे नंबर पर है स्पाइडर कैमरा ये कैमरा वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल दोनों तरफ घूम सकते हैं

पांचवा नंबर पर है अल्ट्रा स्लो-मोशन कैमरा, इनकी मदद से स्लो मोशन रिप्ले डिटेल्स मिलती हैं

छठे नंबर पर है हेलमेट कैमरा, इन कैमरों से गेम का फर्स्ट पर्सन व्यू मिलता है

सातवें नंबर पर है रोबोटिक कैमरा, इन कैमरों को विभिन्न पोजीशन पर इंस्टॉल किया जाता है