डेवोन कॉनवे ने भारत में अब तक चार मुकाबले खेले हैं

इन चार मैचों में उन्होंने 102.33 की बल्लेबाजी औसत से 307 रन जड़े हैं

इस दौरान उन्होंने दो शतक भी बनाए हैं

कॉनवे यहां 121 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं

इस साल डेवॉन कॉनवे ने स्पिन के खिलाफ 274 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं

उन्होंने इस साल स्पिन के खिलाफ कुल 257 गेंदें खेलीं और 274 रन बनाए

इस दौरान उन्होंने महज एक बार अपना विकेट गंवाया

स्पिन को अच्छे से खेलने की क्षमता के कारण वह भारत में सफल बल्लेबाज साबित हो रहै है

कॉनवे ने इस साल वनडे क्रिकेट की 11 पारियों में 601 रन जड़े हैं

यह आंकड़ा बताता है कि उनकी नजर पिच पर टिकने के बाद उन्हें आउट करने मुश्किल है

Thanks for Reading. UP NEXT

विश्व कप में हर बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने वाले खिलाड़ी

View next story