अगर आपको ट्रेन अच्छी लगता है तो दुनिया के सबसे लंबे ट्रेन का सफर करने की सोच सकते हैं.

Image Source: Getty Images

ट्रांस साइबेरियन (Trans-Siberian) रेल नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा रेलमार्ग है.

Image Source: Getty Images

यह रूस की राजधानी मॉस्को से गुजरते हुए सुदूर पूर्वी शहर व्लादिवोस्तोक पहुंचती है.

Image Source: Getty Images

रूसी सरकार ने 1891 और 1916 की अवधि के बीच इसका निर्माण कराया था.

Image Source: Getty Images

इस सफर में यात्री 9288 किमी लम्बा रास्ता तय करते है.

Image Source: Getty Images

परिप्रेक्ष्य के लिए, भारत 3,214 किमी उत्तर से दक्षिण तक मापता है.

Image Source: Getty Images

रास्ते में बैकाल झील, साइबेरिया के जंगल और पहाड़ भी देखने को मिलते है.

Image Source: Getty Images

वहीं, विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करनी वाली ट्रेन है.

Image Source: Getty Images

इसकी शुरुआत 19 नवंबर 2011 को की गई थी.

Image Source: Getty Images

यह 9 राज्यों से होकर गुजरते हुए 4234 किलोमीटर का यह ट्रेन सफर तय करती है.