इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति के बयान से वर्किंग आवर पर बहस हो रही है

उन्होंने कहा था कि युवाओं को एक हफ्ते में 70 घंटे काम करना चाहिए

अप्रैल-जून 2023 की अवधि में भारतीयों ने हर हफ्ते औसतन 42.5 घंटे काम किया

क्या कोई ऐसा देश है जहां 70 घंटे काम किया जाता है?

worldpopulationreview वेबसाइट पर इसका जिक्र है

इसके मुताबिक, किसी भी देश में एक हफ्ते में 70 घंटे काम नहीं होता है

मिस्र में एक हफ्ते में 53 घंटे काम होता है

गाम्बिया में 51 घंटे ही लोग एक हफ्ते में काम करते हैं

कतर में एक हफ्ते में औसतन 50 घंटे काम होता है

बांग्लादेश में भी कई लोग हफ्ते में करीब 49 घंटे तक काम करते हैं