कई रिपोर्ट में सामने आया है कि इंसान की लंबाई सुबह को ज्यादा होती है

फिर दिन में वो लंबाई धीरे-धीरे फिर से नॉर्मल हो जाती है

मगर रात को ऐसा क्या होता है जो इंसान की लंबाई बढ़ जाती है

रात में लंबे समय तक लेटे रहने से शरीर की रीढ़ की हड्डी थोड़ी फैल जाती है

इसलिए सुबह को हमारी हाइट में हल्का इजाफा हो जाता है

हालांकि, ये लंबाई ज्यादा देर के लिए नहीं होती है

दरअसल, दिनभर में कुछ लचीली हड्डियां ग्रेविटी की वजह से कम्प्रेस हो जाती हैं

इस वजह से दिन में फिर से इंसान की लंबाई कम हो जाती है

मेडिकल रिपोर्ट्स के हिसाब से लंबाई में ज्यादा फर्क नहीं दिखता है

हर रोज आपकी हाइट 1 इंच ऊपर नीचे हो जाती है