बाघ को हम सब ने तस्वीरों या विडियोज में देखा ही है

बाघ के शरीर पर बनी काली धारियां उन्हें आकर्षक बनाती हैं

बाघ के शरीर पर ये काली धारीदार पट्टियां अलग अलग होती है

क्या कभी आपने सोचा, टाइगर के शरीर पर ये धारियां क्यों बनी होती हैं ?

धारियां उन्हें अपना भोजन हासिल करने में मदद करती हैं

बाघ के शरीर पर बनी धारियां उन्हें शिकार करने में मददगार होती है

बाघों के शरीर पर बनी धारियां पतली और ज्यादा संख्या में होती है

जिससे उन्हें घने जंगलों में छिपने में सहायता मिलती है

हिरण सहित कई अन्य जानवर भी सभी तरह के रंगों को नहीं देख पाते हैं

जिससे ये धारियां छिपकर शिकार करने में बाघ की मदद करता है