सड़क पर आपने कई तरह के वाहन देखे होंगे

जिनमें से ऑटो रिक्शा भी एक है

क्या आप जानते हैं, ऑटो में तीन पहिए ही क्यों होते हैं

इसके पीछे एक नहीं कई वजह हैं

आइए सभी के बारे में जानते हैं

तीन-पहिए वाले ऑटो आमतौर पर कम खर्चीले होते हैं

तीन-पहिया ऑटो आकार में छोटे होते हैं जिससे भीड़भाड़ में चलाने में आसानी होती है

तीन-पहिया ऑटो fuel की खपत बहुत ज्यादा नहीं करते हैं

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें चलने के लिए कम शक्ति की जरूरत होती है

इस प्रकार तीन पहिए वाले ऑटो के अपने फायदे हैं