शर्ट एक ऐसा कपड़ा है जो लड़का और लड़की दोनों पहनते हैं

लेकिन इसमें एक अंतर होता है

दोनों की शर्ट देखने में तो ये एक जैसी होती है

लड़के और लड़की की शर्ट के बटन अलग-अलग साइड होते हैं

पहले पुरुष दाईं ओर तलवार रखा करते थे

पुरुष अपनी शर्ट का बटन बाएं हाथ से खोलते थे

महिलाओं को ब्रेस्ट फीडिंग के लिए दाएं हाथ का इस्तेमाल करना पड़ता था

इस कारण उनकी शर्ट के बटन बाई ओर बनाए जाते हैं

पहले महिलाएं घुड़सवारी दोनों पैरों को एक तरफ रखकर करती थीं

इस तर्क से उनकी शर्ट के अंदर उल्टी दिशा से आते थे