दांतों को कई तरह की समस्याएं होती हैं

इससे दांतों से संबंधित परेशानी ठीक हो सकती है

दांतों का पीला होना और इन्फेक्शन होना लाजमी है

इन परेशानियों से बचने के लिए डेंटल स्केलिंग करवानी चाहिए

इससे दांत में जमी टार्टर और प्लाक हट जाता है

मसूड़ों की बीमारी से भी बचने के लिए स्केलिंग करवानी चाहिए

प्लाक के निर्माण से दांतों का रंग खराब हो जाता है

दांतों में दाग भी जमा हो जाते हैं

दांतों की सड़न और कीड़े लगना भी एक कारण है

हर 6 महीने में डेंटल स्केलिंग करवानी चाहिए.