शनिवार के दिन लोहा खरीदना
या लोहे से बनी हुई वस्तुएं खरीदना अशुभ माना जाता है.


ऐसा माना जाता है कि इससे
घर में कलह और रिश्तों में कड़वाहट आती है. लोहा को शनिदेव का प्रतीक माना जाता है.


इस दिन लोहा खरीदने से
शनिदेव नाराज हो जाते हैं. वहीं शनिवार के दिन लोहे का दान करना शुभ होता है.


लोहे से बनी चीजों को दान करने
से शनिदेव की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है.


लोहे के अलावा इन 5 चीजों को
शनिवार के दिन खरीदने से बचना चाहिए.


नमक को शनिवार के दिन कभी
भी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है.


सरसों का तेल शनिवार के दिन
नहीं खरीदना चाहिए. इससे शनिदेव नाराज हो जाते हैं और उनकी कृपा दृष्टि खत्म हो जाती है.


शनिवार के दिन कैंची नहीं
खरीदना चाहिए. ऐसा करने से घर में और दोस्तों के साथ लड़ाई होती है.


शनिवार के दिन झाड़ू नहीं
खरीदना चाहिए. इससे घर में गरीबी आती है.


शनिवार को काला जूता नहीं
खरीदना चाहिए, क्योंकि इसे पहनने वाले को हर कार्य में असफलता मिलती है.