अब शादी के बाद होने वाली ट्रिप को हनीमून के नाम ही जाना जाता है.

Image Source: Pexels

लेकिन, कभी आपने सोचा है कि इस ट्रिप को हनीमून ही क्यों कहा जाता है?

Image Source: Pexels

आज वो ही लॉजिक जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर हनीमून शब्द की क्या कहानी है.

Image Source: Pexels

कहा जाता है कि यह पुराने अंग्रेजी शब्द Hony Moone से बना है.

Image Source: Pexels

इसमें Hony शब्द का मतलब नई-नई शादी की स्वीटनेस और खुशी से है।

Image Source: Pexels

शादी के बाद होने वाली खुशी को Hony से जोड़कर देखा गया है.

Image Source: Pexels

यूरोपियन कस्टम में शादी के बाद कपल को एक एल्कोहॉलिक ड्रिंक पिलाई जाती है.

Image Source: Pexels

इस ड्रिंक में शहद और पानी से बनी होती है. इस वजह से भी इस वक्त को हनी से जोड़ा जाता है.

Image Source: Pexels

अगर मून की बात करें तो 'मून' बॉडी के साइकिल को बताता है यानी इसे एक समय के तौर पर देखा गया है.

Image Source: Pexels

वैसे इसका मतलब सिर्फ घूमने से ही नहीं है, बल्कि शादी के कुछ दिन बाद के वक्त को हनीमून कहा जाता है.