दुनिया में  कई सारे धर्म हैं

हर धर्म की अपनी अलग-अलग मान्यताएं हैं

ऐसे ही इस्लाम धर्म की मान्यताएं हैं

इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग अक्सर दाढ़ी रखते हैं

लेकिन दाढ़ी के साथ मूंछ नहीं रखते हैं

इस बात को इस्लाम धर्म के लोग अपने पैगंबर से जोड़ते हैं

उनका मानना है कि पैगंबर मोहम्मद साहब बिना मूंछ के दाढ़ी रखते थे

पैगंबर ने जो किया है उसको इस्लाम धर्म के लोग सुन्नत बताते हैं

इस तरह इस धर्म में बिना मूंछ के दाढ़ी रखना सुन्नत है

मूंछ ना रखने का कारण ये भी है, कि खाने में मूंछ के बाल ना जाएं