आज के दौर में जींस का चलन बहुत ज्यादा है

जींस सिर्फ लडकों तक ही सीमित नहीं है

लडकियां भी जींस बहुत ज्यादा पहन रही हैं

सामान्य तौर पर जींस को डेनिम के कपड़े से बनाया जाता है

डेनिम पूरी तरह से कॉटन से बना होता है

जींस की बुनाई अच्छी मशीनों से बहुत ही बेहतर तरीके से होती है

उसमें उपयोग होने वाला कपड़ा भी काफी मजबूत होता है

जिस कारण जींस लंबे समय तक चलती है

इसके अलावा जींस जल्दी गंदी भी नही होती है

जिसकी वजह से जींस को ज्यादा धोने की भी जरूरत नहीं पड़ती.