रोटियां हमेशा गोल ही क्यों बनाई जाती है?

उनमें स्टफ़िंग भरने में आसानी होती है

कोई और शेप देना मुश्किल होता है

गोल लोई को आसानी से बेला जा सकता है

गोल रोटी में हर तरफ आटा बराबर होता है

किसी और शेप में बनाने से रोटी मोटी पतली बन सकती है

इस वजह से रोटी कच्ची रह सकती है

गोल रोटी को आसानी से घुमा घुमा के सेंक सकते हैं

रोटी फूली-फूली और सॉफ्ट बनती है

गोल शेप को कोई भी आसानी से बेल सकता है.