बहुत कम लोग हवाई जहाज के इंजन पर मुर्गे फेंकने की वजह जानते होंगे

ऐसा हवाई जहाज के उड़ने से पहले किया जाता है

दरअसल पक्षियों का हवाई जहाज से टकराना एक बड़ी समस्या है

यह हवाई जहाज के उड़ने के दौरान या फिर उतरने के दौरान होता है

पक्षियों के टकराने से इंजन को नुकसान और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है

अब ऐसे में इंजन की सेफ्टी के लिए पक्षी टकराने पर कितना नुकसान होगा- ये चेक किया जाता है

इंजन पर नकली पक्षी या कई बार मरे हुए मुर्गे फेंके जाते हैं

मुर्गे इसलिए क्योंकि ये आसानी से मिल जाते हैं

मुर्गे या नकली पक्षी को फेंकने के लिए चिकन गन का इस्तेमाल होता है

ज्यादातर ​यात्री विमान की स्पीड 800 से लेकर 900 किमी प्रति घंटा होती है