पाकिस्तान पासपोर्ट में एक यूनिक लाइन लिखी होती है

ये पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के बाकी सभी देशों के लिए मान्य है

इजरायल को लेकर ऐसा रूख क्यों?

इजरायल दुनिया के छोटे देश की सूची में आता है

दूसरे विश्व युद्ध के बाद यहूदियों ने इजरायल की स्थापना की थी

72 साल पुराने इस देश ने 52 से ज्यादा युद्ध लड़े हैं

शुरूआत से ही यह कई पड़ोसी अरब देशों का दुश्मन है

पाकिस्तान भी इजरायल का विरोध करता है

वह इजरायल को एक देश के तौर पर मान्यता नहीं देता है

हालांकि, इजरायल में पाकिस्तानियों के लिए ऐसी कोई पाबंदी नहीं है