कभी न कभी आपके दिमाग में कोई गाने की धुन अटकी होगी

फिर बिना ध्यान के उसको बार बार गुनगुनाया होगा

इस पर एक अध्ययन किया गया है

दिमाग में किसी गाने के अटकने के लिए उसमें ईयर वॉर्म होना जरूरी है

ये किसी गाने की वो धुन हैं जो सबसे ज्यादा बार दोहराई जाती है

इसमें म्‍यूजिक की क्‍वालिटी का कोई फर्क नहीं पड़ता है

दोहराव के अलावा गाना अटकने के और भी कारण होते हैं

व्यक्ति उस संगीत से कितना परिचित है

गाने में ताज़गी है या नहीं

उसमें ध्यान खींचने वाले तत्व कम होने चाहिए