सुब्रत रॉय के निधन से पूरा सहारा परिवार शोक में डूब गया है

वह 75 वर्ष के थे, लंबी बीमारी से जूझने के बाद उनका निधन हो गया

उनकी नेटवर्थ करीब 10 अरब डॉलर बताई जाती है

उन्होंने स्वप्ना रॉय से शादी रचाई थी

उनके 2 बेटे हैं सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय

यह बताया जा रह है कि अब यही दोनों मिलकर सहारा ग्रुप को संभालेंगे

कंपनी के तरफ से उत्तराधिकारी बनाए जाने के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है

रॉय ने भी अपना कोई उत्तराधिकारी नहीं चुना था

रॉय ने कड़ी मेहनत से सहारा ग्रुप को बुलंदियों पर पहुंचाया था

उन्होंने एन्टरटेनमेंट,एयरलाइंस, फाइनेंस, होटल्स और IPL तक अपना बिजनेस फैला रखा था.