प्रभु श्री राम की एक बहन थीं.



क्या आप जानते हैं श्री राम भगवान की एक बहन भी थी.



सब यही जानते हैं राजा दशरथ के चार पुत्र उनकी तीन रानियों से थे.



प्रभु श्री राम के तीन भाई थे, जिनके नाम लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न था.



लेकिन प्रभु श्री राम की एक बहन भी थी, जिनका नाम शांता था.



शांता सभी भाईयों में सबसे बड़ी थीं.



शांता राजा दशरथ और कौशल्या माता की बेटी थी.



उन्होंने अपनी बेटी को गोद दिया, इसीलिए उनका जिक्र रामायण में कम सुनने को मिलता है.



प्रभु श्री राम की बहन का नाम था शांता.