आपने रावण के पुत्रों के बार में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है रावण की एक बेटी थी.
ABP Live

आपने रावण के पुत्रों के बार में सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता है रावण की एक बेटी थी.



रावण की बेटी का नाम सुवर्णमछा या सुवर्णमत्स्य था.
ABP Live

रावण की बेटी का नाम सुवर्णमछा या सुवर्णमत्स्य था.



ग्रंथों के अनुसार रावण की बेटी बहुत सुंदर थी.
ABP Live

ग्रंथों के अनुसार रावण की बेटी बहुत सुंदर थी.



सुवर्णमछा का शरीर सोने की तरह दमकता था. जिस वजह से उसे सोने की जलपरी भी कहा जाता है.
ABP Live

सुवर्णमछा का शरीर सोने की तरह दमकता था. जिस वजह से उसे सोने की जलपरी भी कहा जाता है.



ABP Live

ऐसा माना जाता है कि सुवर्णमछा को हनुमान जी से प्रेम हो गया था.



ABP Live

राम सेतु के निर्माण के दौरान जब वानरसेना की ओर से डाले जाने वाले पत्‍थर गायब होने लगे



ABP Live

तो हनुमानजी ने समुद्र में उतरकर देखा कि आखिर ये चट्टानें जा कहां रही हैं?



ABP Live

हनुमान जी को पता चला पानी के अंदर रहने वाले लोग पत्‍थर और चट्टानें उठाकर कहीं ले जा रहे हैं.



ABP Live

जब हनुमान जी ने उनका पीछा किया तो देखा कि एक मत्‍स्‍य कन्‍या उनको इस कार्य के लिए निर्देश दे रही है.



ABP Live

तब सुवर्णमछा से हनुमान जी की मुलाकरात हुई और हनुमानजी को देखते ही उसे उनसे प्रेम हो गया.