एक्टर गोविंदा और पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

वीडियो में फहाद गोविंदा के पैर छूते नजर आए, गोविंदा ने भी फहाद को गले लगाया

Image Source: Instagram

दरअसल गोविंदा और पाक एक्टर फहाद मुस्तफा दुबई में आयोजित अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए थे

अवॉर्ड शो के दौरा फहाद ने गोविंदा से कहा कि 'सर हम आपके बहुत बड़े फैन हैं'

बता दें कि फहाद मुस्तफा पॉपुलर पाकिस्तानी एक्टर, मॉडल और प्रोड्यूसर हैं

फहाद डेंटल प्रैक्टिश्नर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई

फहाद डेंटल प्रैक्टिश्नर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्मों में ले आई

Image Source: Instagram

फहाद पहली बार साल 2002 में पाकिस्तानी ड्रामा 'शीशे का महल' में नजर आए

फहाद पहली बार साल 2002 में पाकिस्तानी ड्रामा 'शीशे का महल' में नजर आए

Image Source: Instagram

साल 2008 में फहाद को ड्रामा सीरीज 'वीना' में बड़ा ब्रेक मिला

एक्टर ने ARY डिजिटल के गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' को भी होस्ट किया

एक्टर ने ARY डिजिटल के गेम शो 'जीतो पाकिस्तान' को भी होस्ट किया

Image Source: Instagram

फहाद के पाकिस्तान ही नहीं इंडिया में भी फैंस हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 M लोग फॉलो करते हैं

फहाद के पाकिस्तान ही नहीं इंडिया में भी फैंस हैं, उन्हें इंस्टाग्राम पर 3 M लोग फॉलो करते हैं

Image Source: Instagram