बिल गेट्स और पाउला हर्ड को ऑस्ट्रेलियन ओपन में साथ देखा गया



रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं



आखिर कौन है बिल गेट्स की गर्लफ्रेंड पाउला हर्ड, चलिए जानते है -



बिल गेट्स जहां 67 साल के हैं, तो पाउला 60 साल की हैं



पाउला की शादी ओरेकल कंपनी के सीईओ मार्क हर्ड से हुई थी, मार्क अब इस दुनिया में नहीं रहे



पाउला हर्ड के पति मार्क हर्ड का 2019 में निधन हो गया था



पाउला हर्ड के पास टेक्सास विश्वविद्यालय की बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री है



नेशनल कैश रजिस्टर नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी में वह काम करती थी



वह इवेंट मेनेजमेंट का कार्य भी करती हैं



पाउला हर्ड की दो बेटियां हैं कैथरीन और केली