सलमान खान इन दिनों शादी के लिए प्रपोज को लेकर सुर्खियों में हैं
लेकिन आखिर कौन है प्रपोज करने वाली एलीना खलीफा?
तो चलिए जानते है एलीना खलीफा के बारे में
एलीना खलीफा एक हॉलीवुड होस्ट हैं
इसके अलावा वो एके चैट्स नाम का एक शो चलाती हैं
एलीना खलीफा डिजिटल कंटेंट क्रिएटर भी है
एलीना आईफा 2023 को कवर करने गई थीं
जहां उन्होंने सलमान खान को शादी के लिए प्रोपोज किया
हालांकि सलमान खान ने जवाब दिया कि उनकी शादी की उम्र निकल चुकी है
एलीना खलफीह को इंस्टाग्राम पर 90.5 लोग फॉलो करते हैं