कई बार अधिकारियों की पहचान वर्दी पर लगे सितारों से की जाती है

सभी पदों की वर्दी का रंग एक जैसा (खाकी) ही होता है

लेकिन हम आपको 3 स्टार वाले पुलिस अधिकारी के बारे में बताएंगे

3 स्टार वाले पुलिस अधिकारी के कंधे पर लाल, नीले रंग की पट्टी होती है

इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा (IPS) का बैज भी लगा होता है

इन्हें पुलिस निरीक्षक कहते हैं

पुलिस निरीक्षक को एक थाना प्रभारी के रूप में इंचार्ज दे दिया जाता है

वह उस थाना का सबसे बड़ा अधिकारी होता है

जिसके अंतर्गत 5 से 6 पुलिस कॉन्स्टेबल काम करते हैं

पुलिस में सबसे बड़ा अधिकारी डीजीपी होता है, जो राज्य पुलिस का मुखिया होता है