बटर चिकन और दाल मखनी को सबसे पहले क‍िसने बनाया?

यह सवाल अब छोटा नहीं इसे लेकर कानूनी जंग छिड़ गई है

दिल्‍ली हाईकोर्ट में दो रेस्‍तरां ने भारतीय व्‍यंजनों के आविष्‍कार पर अपना दावा ठोका

टैगलाइन के इस्‍तेमाल पर दोनों का अपना-अपना दावा

विवाद की वजह यह है कि रेस्तरां की पहली शाखा दरियागंज में खोली गई थी

मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजीव नरूला की पीठ ने की

मोती महल ने दरियागंज रेस्तरां के मालिकों पर मुकदमा दायर किया

दरियागंज रेस्‍तरां मोती महल के साथ गलत तरीके से एसोसिएशन दिखा रहा है

जस्टिस संजीव नरूला ने दरियागंज रेस्‍तरां के मालिकों से एक महीने के भीतर जवाब मांगा

दोनों रेस्तरां का सालों से दावा है कि बटर-चिकन, दाल-मखनी उनका आविष्कार है

मोती महल क्रिएशन का श्रेय संस्थापक कुंदल लाल गुजराल को देता है

दरियागंज रेस्‍तरां का दावा है कि कुंदल लाल जग्गी इसे लेकर लेकर आए थे

दरियागंज रेस्तरा ने मोती महल के मुकदमे को निराधार बताया

अब अदालत में इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी