दुनियाभर में हिंदू देवी-देवताओं के कई मंदिर हैं

कई मुस्लिम देशों में भी हिंदू मंदिर हैं

जानते है किन मुस्लिम देशों में बड़े-बड़े हिंदू मंदिर हैं

पाकिस्तान के चकवाल में कटासराज मंदिर है

ये सातवीं सदी में बना भगवान शिव का मंदिर है

मलेशिया में हिंदू तमिलों की वजह से कई मंदिर हैं

यहां गोमबाक में हिंदू देवता मुरुगन की विशाल प्रतिमा है

मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया में भी हिंदू संस्कृति की झलक दिखती है

बांग्लादेश के ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर काफी फेमस है

ओमान की राजधानी मस्कट में शिव मंदिर और श्रीकृष्ण मंदिर हैं