दुनिया में एक ऐसी प्रजाति है जिसमें मादा की जगह नर बच्चों को जन्म देते हैं.

Image Source: Getty Images

यह है समुद्री घोड़े (Sea Horse)

Image Source: Getty Images

इनका वैज्ञानिक नाम हिप्पोकैम्पस है

Image Source: Getty Images

सी-हॉर्स एक बार में दो हजार तक बच्चों को जन्म दे सकता है

Image Source: Getty Images

मादा सी हॉर्स अपने अंडे नर सी हॉर्स की थैली में डाल देती है

Image Source: Getty Images

नर समुद्री घोड़े अपने बढ़ते भ्रूणों को अपनी पूंछ में लगी एक थैली में सेते हैं

Image Source: Getty Images

यह मादा स्तनधारियों के गर्भाशय के समान होती है

Image Source: Getty Images

इसमें एक प्लेसेंटा होता है जो विकसित होते भ्रूणों से जुड़ा होता है

Image Source: Getty Images

इसकी मदद से वो बच्चों को पोषक तत्व और ऑक्सीजन प्रदान करते हैं

Image Source: Getty Images

बच्चे को जन्म देने में 10 दिन से लेकर 6 माह तक का समय लगता है